मुख़्तार पर नकेल कसने वाले पूर्व अफ़सर ने योगी से मिलकर मुक़दमा वापसी पर जताया आभार

Share:

अभी अभी मा. मुख्यमंत्री पूज्यनीय योगी जी से मिलकर निकला। अपने परिवार की तरफ से आभार व्यक्त किया।
साथ ही मेरे साथ वाराणसी के मुकदमे में अन्य सभी के विरुद्ध चल रहे अभियोग को भी वापस करने का निवेदन किया, जिसे उन्होने तत्काल वापस लेने का निर्देश दिया।

इसके अतिरिक्त मेरे साथ LMG बरामदगी में सहयोगी रहे जांबाज पुलिस अधिकारी श्री अजय कुमार चतुर्वेदी को फर्जी मुकदमे में फंसाने के विरुद्ध जांच बैठा कर, दोषी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को भी दंडित करने का निवेदन किया।

पूज्यनीय योगी जी हम लोगों द्वारा किये जा रहे गोसंस्कृति संबंधित कार्य को विस्तार से समझे और कुछ आवश्यक निर्देश दिए। पुनः मैं पूज्यनीय योगी जी के प्रति हृदय से आभारी हूँ कि, उन्होनें मेरे ऊपर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखी।
जय गौमाता जी की।

अजय विश्वकर्मा
पत्रकार


Share: