व्यापारी मुकेश केसरवानी के पुत्र यथांश केसरवानी को जेल से फिरौती को मिली धमकी
संदीप मित्र ।
सपा नेता यथांश केसरवानी को कई दिनों से एक अन्जान नम्बर से कॉल करके बोला जा रहा है “मैं जेल से बोल रहा हूँ पचास हज़ार मुझे दो अन्यथा जान से मार दिए जाओगे” ।
वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक, एडीजी ज़ोन के ट्विटर पर और धूमनगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंप कर यथांश केसरवानी ने जेल से मिल रही धमकी और पचास हज़ार रुपये न देने पर जान से हाँथ धोने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा।
धूमनगंज क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसाई मुकेश केसरवानी के पुत्र यथांश केसरवानी जो समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव के साथ खुद का भी व्यापार करते हैं उनहे कई दिनों से इस नम्बर से 7267886203 व 8960180224 कॉल करके धमकी दी जा रही है की मैं जेल से बोल रहा हूँ मुझे पचास हज़ार रुपये दे दो वरना मार दिये जाओगे।वहीं बातों के बीच बीच मे अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए भी धमकाया जा रहा है।सौंपे गए प्रार्थना पत्र में यथांश का कहना है की व्यवसाए को संचालित करने के लिए अकसर देर रात मे घर आना होता है ऐसे में उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।