यमुना नदी को पार करने वाली प्रयागराज की 6 वर्षीय बेटी वृत्तिका शांडिल्य का सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर ने किया सम्मान

Share:

प्रयागराज की मात्र 6 वर्षीय बेटी “वृत्तिका शांडिल्य” जो कि सेंट एंथोनी गर्ल्स कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 2 की छात्रा है। महज 11 मिनट में लगभग 600 मीटर लंबी एवं 25-30 फीट गहरी यमुना नदी को मात्र 10 दिनों के तैराकी प्रशिक्षण के बाद पार कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है।

सांसद कौशाम्बी एवं भाजपा राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर ने अपने प्रयागराज आवास पर अपनी पत्नी संगीता सोनकर के साथ “वृत्तिका शांडिल्य” से मिलकर उसे स्वीमिंग किट उपहार स्वरूप देकर बच्चे का उत्साहवर्धन किया और बच्चे के उज्जल भविष्य की कामना की।

वृत्तिका शांडिल्य प्रयागराज के नवजीवन तैराकी क्लब की सदस्य है। जहां मुख्य प्रशिक्षक त्रिभुवन निषाद, मुख्य प्रशिक्षिका कमला निषाद, स्विमिंग में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित मानस निषाद एवं पलक मल्होत्रा के नेतृत्व में प्रयागराज के मीरापुर स्थित ककरहा घाट पर प्रशिक्षण ले रही है। इसके अतरिक्त वह इलाहाबाद जिम्नास्टिक एसोसिएशन के अंतर्गत पिछले एक वर्ष से जिम्नास्टिक का प्रशिक्षण भी ले रही है।


Share: