मौनी रॉय (Mouni Roy) की कातिलाना अदाएं
टेलीविजन की दुनिया में स्टार प्लस पर आनेे वाले सीरियल “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” से डेब्यू करने वाली मौैनी रॉय (Mouni Roy) ने बॉलीवुड तक का सफर तय किया है। उनके फैैंस उनकी खूबसूरती पर फिदा हैैं। मौैनी रॉय सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं औैर उनकी तस्वीरेें अक्सर वायरल होती रहती हैं। मौनी रॉय ने हाल ही में फोटोशूट करवाया जो तस्वीरें आजकल सोशल मीडिया में छाई हुई हैैं।
ब्लू आउटफिट में मौनी रॉय अपनी अदाओं से फैैंस के दिलोें पर कहर ढ़ा रही हैैं। अभिनेत्र्री ने अलग अलग पोज और अलग अलग ब्लू शिमरी आउटफिट में फोटोशूट करवाया है। कभी वह कार सेे उतरती दिखती हैैं तो कभी सोफे पर लेटी हुईं।
उनकी इन ग्लैैमरस अदाओं पर फैंस दीवाने हो जाते हैैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैैन फॉलोइंग हैै। अभिनेत्री का फिटनेस और फिगर खूब तारीफ बटोरता हैै। वह ऐसी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैैंडल पर शेयर करती हैं।
फिगर, फिटनेस के साथ उनके किलर एक्सप्रेशन फैैंस कोे अपना दिल हारनेे के लिए मजबूर कर ही देते हैैं।