अन्यन्त्रित बाइक सवार ने बाजार से घर लौट रहे मां बेटे को रौंदा। इलाज़ के लेजाते हुयी दोनों की मौत।
अमित कुमार गर्ग।
गोण्डा। घटना थाना धानेपुर क्षेत्र गोण्डा उतरौला मुख्य सड़क मार्ग स्थित बगुलही पुल के पास जहां धानेपुर बाजार से घरेलू सामान लिय जा रही महिला व उसके 8बर्षीय नाबालिग पुत्र को बाइक सवार ने रौंद दिया , ऐम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मा बेटे को मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बीते दिवस देर शाम की है। थाना क्षेत्र के बड़की बगुलही गांव निवासी दीपक कुमार दुशाद की पत्नी उषा 32अपने 8बर्षीय पुत्र आदर्श व अन्य बच्चों के साथ धानेपुर बाजार से घर वापस लौट रही थी।कि बगुलही पुल के आगे पहुंचते ही एक बाइक जिस पर दो लोग सवार थे जोरदार टक्कर मार दी। मा बेटे दोनों दुर जा गिरे जिन्हे इलाज के लिए निकट लोगो ने एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवाया जहां पर डाक्टरों ने मा बेटे दोनों को। मृतक घोषित कर दिया।समाचार लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली थी ।