100 बेड से अधिक क्षमता वाले सभी अस्‍पतालों में होगी ऑक्सीजन प्लांट स्थापना: योगी आदित्यनाथ

Share:

एयर सेपरेशन यूनिट जैसी आधुनिक तकनीक को मिलेगा बढ़ावा ।

भविष्‍य में भी नहीं होगी ऑक्‍सीजन की किल्‍लत, सीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश ।

सीएम की रणनीति को डॉक्‍टरों ने सराहा, बोले कालाबाजारी पर लगेगी लगाम ।

लखनऊ, 20 अप्रैल। प्रदेश में बेहतर हेल्‍थ सुविधा देने के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ऑक्‍सीजन की किल्‍लत न हो इसके लिए भविष्‍य को ध्‍यान में रखते हुए प्रदेश के 100 बेड से अधिक क्षमता वाले सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना को अनिवार्य करने के आदेश जारी किए हैं। सीएम के इस निर्णय से चिकित्‍सा जगत के लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। बता दें कि प्रदेश में पांच नए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना को शुरू किया जा चुका है। जो जल्‍द ही क्रियाशील हो जाएंगें। एरा मेडिकल के डॉ एमएम ए फरीदी प्रिंसिपल डीन सीएमएस एंड प्रोफेसर ऑफ पीड्रियाट्रिक्‍स ने बताया कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने ऑक्‍सीजन की कालाबाजारी को रोकने के लिए ऑक्सीजन वाले वाहनों की जीपीएस मॉनिटरिंग के लिए जो आदेश दिए हैं उससे निश्चित तार पर लाभ मिलेगा इसके साथ ही 100 से अधिक क्षमता वाले अस्‍पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना को अनिवार्य करने से भविष्‍य में किसी भी प्रकार की कोई किल्‍लत नहीं होगी।

एयर सेपरेशन यूनिट से मिलेगी राहत

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के पल्मोनरी ऐंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन हेड डा. वेद प्रकाश ने बताया कि सीएम योगी का एयर सेपरेशन यूनिट जैसी आधुनिक तकनीक को प्रोत्साहित करने का निर्णय काबिलेतारिफ है। इस निर्णय से प्रदेश में ऑक्‍सीजन का उत्‍पादन पूरी क्ष्‍मता अनुसार होगा। ऑक्‍सीजन की किल्‍लत को कम करने के लिए ये एक महत्‍वपूर्ण कदम साबित होगा।

डिस्‍चार्ज पॉलिसी में किया गया संशोधन

प्रदेश में जिन मरीजों को कोविड टीकाकरण के दो डोज लग चुके हैं। ऐसे लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में दुबारा आने पर भी वो चार से पांच दिनों में स्वस्थ हो जा रहे हैं। ऐसे में सीएम ने अस्पतालों की डिस्चार्ज पॉलिसी को इसी के अनुरूप तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

ऑक्‍सीजन वाले वाहनों की होगी जीपीएस मॉनिटरिंग

सीएम ने सभी ऑक्सीजन प्लांट पर पुलिस सुरक्षा को सनिश्चित करने के आदेश संग ऑक्सीजन वाले वाहनों की जीपीएस मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए हैं। जिससे ऑक्सीजन व अन्य जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी पर लगाम लगेगी। इसके साथ ही निजी इकाइयां ऑक्सीजन रीफिलिंग के क्षेत्र में निवेश करना चाहती हैं, उन्हें प्रोत्साहित करने के निर्देश सीएम ने दिए हैं।


Share: