मोमबत्ती जलाकर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
प्रयागराज ।आगाज़ फाउंडेशन की ओर से बुधवार की शाम को समिति के सदस्यों ने हाथों में प्ले कार्ड, मोमबत्ती जलाकर गुलवाम घाटी में हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय जवानों की याद में सुभाष चौराहे का परिक्रमा कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया ।प्ले कार्ड में अमर शहीद तुम्हें तुम्हें में अमर शहीद तुम्हें तुम्हें नमन, याद रखेगा हिंदुस्तान जैसे नारे लिखे हुए थे। कैंडल मार्च की अगुवाई समिति की सचिव सुदीपा मित्रा ने मित्रा ने ने किया। कैंडल मार्च के अंत में कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार बनर्जी ने 2 मिनट का मौन रखवा कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पण करवाया।इस कैंडल मार्च में उपाध्यक्ष गौतम कुमार बनर्जी एडवोकेट,मीडिया प्रभारी अभिषेक गुप्ता,संयुक्त सचिव निखिलेश् मौर्या,सँयुक्त सचिव प्रसाशन चित्तजीत मित्रा, प्रशांत वर्मा, विशाल किशोर आदि सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करते हुए मुख्य रूप से शामिल हुए।
मनीष कपूर