माॅॅडल को वेटिकन सिटी से निकाला शाॅर्ट कपड़े बनीं वजह

Share:

ब्राजील की इंस्टाग्राम माॅडल 34 वर्षीया जूजू विएरा वेटिकन सिटी घूमने गई थीं। परंतु उन्हें शहर छोड़ने का आदेश दिया गया। कारण था वेटिकन सिटी के ड्रेस कोड का उल्लंघन। सोशल मीडिया पर माॅडल ने इस घटना को शेयर किया।

जूजू विएरा के अनुसार वह वेटिकन सिटी घूमने आई थीं। उन्हें इस शहर के ड्रेस कोड के बारे में कुछ नहीं पता था। वेटिकन के ड्रेस कोड के मुताबिक पुरूषों और महिलाओं का कंधा और घुटना ढंका होना चाहिए। इस बात से पूरी तरह अनजान जूजू ग्रे कलर के शाॅर्ट ड्रेस में थी यानि ड्रेस घुटने के ऊपर थी और आदेश में भी इसी ड्रेस का जिक्र था। माॅडल ने सर्दियों के कपड़े पहने थे, इस तरह के मौसम में वह जिन कपड़ों में टहला करती हैं।
उनके अनुसार वेटिकन सिटी से निकलने के आदेश से उनका अपमान किया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे अब तक 26,400 फॅालोवर्स देख चुके हैं।


Share: