यूपी के प्रतापगढ़ जिले में भाजपा विधायक डीएम कार्यालय पर धरने पर बैठे

Share:

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में रानीगंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक डीएम कार्यालय पर कल दिन में दो बजे धरने पर बैठ गए। उनका आरोप था कि मतदाता सूची में बड़े स्तर पर धांधली हुई है। डीएम वहां आकर उनको मनाकर ले गए। परंतु इसके बाद उनका एसपी आकाश तोमर से झगड़ा हो गया , वह पुनः जमीन पर बैठ गए और अपना कुर्ता फाड़ डाला।
उन्होंने आरोप लगाया कि डीएम चुनाव के मद्देनजर ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीें कर रहे हैं जिन पर गुंडा एक्ट सहित कई मुकदमे हैं। उनके द्वारा प्रशासन को सूचित किए जाने के बावजूद प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया। जो वास्तविक मतदाता हैं उनमें से कई लोगों का नाम मतदाता सूची में है ही नहीं। ऐसे लोगों की सूची उन्हीेंने डीएम को सौंपी थी लेकिन प्रशासन ने कुछ नहीं किया। उनका यह भी कहना है कि डीएम सरकार की इच्छा के खिलाफ काम कर रहे हैं।
डीएम से पहले एडीएम शत्रोहन वैश्य विधायक को मनाने गए थे, उनका कहना था कि उनके मांगों पर तुरंत कार्रवाई की जाए, अन्यथा वह धरने पर ही बैठे रहेंगे। इसके बाद डीएम के साथ एसपी वहां पहुंचे। एसपी ने विधायक के धरने को अनुचित बताया। विधायक और एसपी में जबरदस्त बहस होने लगी। दोनों में धक्का मुक्की भी हुई और विधायक ने एसपी पर हमला करने का आरोप लगा दिया। उन्होंने धमकी दी कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि का अपमान वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। डीएम उन्हें मनाने में लगे रहे।


Share: