सीएचसी में प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन की, विधायिका नीलम करवरिया

Share:

उर्मिला शर्मा।

मांडा प्रयागराज। भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने वाले महान पुरुष महात्मा गांधी के 152 वीं जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री के 117वीं जयन्ती पर मेजा विधायक नीलम करवरिया ने मांडा सीएससी प्रांगण में लगभग चार लाख रूपये की लागत से स्थापित प्रेरणा कैंटीन फीता काटकर शुभारंभ की ।

शुक्रवार को मांडा सीएससी में लगभग चार लाख की लागत से मनरेगा योजना अंतर्गत स्थापित प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन करने से पूर्व के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर व महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित की साथ ही ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान की । इसी क्रम में विधायिका ने कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए मांडा सीएससी के अधीक्षक डॉ सुरेश सोनकर को क्षेत्र की जनहित सेवा के लिए ग्यारह ऑक्सीजन कंसट्रैटर समर्पित करने पर डॉ अधीक्षक ने विधायिका के प्रति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांडा की तरफ से आभार व्यक्त की। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी मांडा रमाशंकर सिंह, सहायक विकास अधिकारी मांडा राजीव सक्सेना, पंचायत विकास अधिकारी बृजेंद्र शुक्ला, खेमराज, फूलचंद यादव, संजीव कुमार, भोलानाथ पांडेय, महेश कुमार गौड़, निखिल सोनकर आदि ब्लॉक कर्मियों के अलावा पूर्व ब्लाक प्रमुख मंगल देव त्रिवेदी, मेजा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गिरजा शंकर, अरुण कुमार सिंह उर्फ पप्पू, प्रभा कान्त पांडेय, श्री कांत शुक्ला, आभाष श्रीवास्तव, अरविंद सोनकर, आकाश सोनकर, विजय कुमार द्विवेदी, संदीप द्विवेदी, अखिलेश कनौजिया, माशूक अली, आमिर, जय शंकर पांडेय, कमलेश तिवारी, जीत नारायण श्रीवास्तव,उर्मिला देवी, विनोद कुमार पाण्डेय, केपी सिंह, नीतू सिंह,रवि भूषण द्विवेदी, अखिलेश सैकड़ों भाजपाई मौजूद रहे। मेजा विधायक का नीलम करवरिया एवं उनके कार्यकर्ता सीएचसी से काली माँ चौराहा तक पैदल यात्रा की ।


Share: