विधायक अनूप सिंह ने कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक मदद निजी कोष से 5 लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को सौंपे
रांची 22 मई 2021 । मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से बेरमो विधायक श्री अनूप सिंह ने मुलाकात की। विधायक श्री अनूप सिंह ने राज्य में कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक मदद पहुंचाने निमित्त निजी कोष से 5 लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को सौंपा। मालूम हो कि विगत दिनों मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित राज्य के सभी माननीय सांसदों एवं विधायकों के साथ हुए वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विधायक श्री अनूप सिंह ने कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों के सहायतार्थ 5 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की थी। विधायक श्री अनूप सिंह ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि यह राशि मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन अपने हाथों से प्रेस क्लब को सौपें। मौके पर श्री कुमार गौरव भी उपस्थित थे।