अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी ने प्रभात फेरी निकाली
जय भारत महा सम्पर्क आभियान के तीसरे दिन के अंतर्गत विधनसभा 263 शहर दक्षिणी वाड़ नम्बर 78 करेलाबाग के अंतर्गत अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों प्रदेश सचिव एवं प्रभारी प्रयागराज राघवेंद्र प्रताप सिंह जी की अगुवाई में सोलह मार्केट चौराहा से प्रभात फेरी निकाली गई जो वाड़ के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए मक्का मस्जिद के पास समापन हुई इस मौके पर प्रदेश सचिव एवं प्रभारी प्रयागराज राघवेंद्र सिंह एंव वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुभाष पाण्डे जी ने मिडिया से बात करते हुए केन्द्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश की अर्थ व्यवस्था चरमरा गई है जिसका खामियाजा गरीब जनता को उठाना पड़ रहा है, वहीं अल्पसंख्यक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अरशद अली एंव पूर्व प्रदेश प्रवक्ता जावेद उर्फी ने कहा ये सरकार चन्द पूजिपतियो को फायदा पहुंचाने के लिए आम जनता के जेब में डाका डालने का काम कर रही है आगे अरशद ने कहा अब जनता ने बदलाव का मन बना लिया है 2022में होने वाले विधनसभा में श्रीमति प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है ।
इस मौके पर रविंद्र प्रताप सिंह, सुभाष पांडे , अरशद अली, जावेद उर्फी, नूरुल कुरेशी, नाज खान, तालिब अहमद महफूज अहमद, मुस्तकीन कुरेशी, नेहाल उद्दीन, अरमान कुरेशी, मो अफफान, जाहिद नेता, गुलाम वारिस,आदि शामिल थे।