आम जनता तक सुविधाएं पहुंचाएगी भाजपा की कोरोना हेल्पडेस्कः मंत्री गोपाल नन्दी

Share:

  • मंत्री नन्दी ने कोरोना संक्रमण से बचाव और लड़ाई की तैयारी को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ की वर्चुअल बैठक
  • सांसद रीता बहुगुणा जोशी, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, महानगर अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी वर्चुअल बैठक में हुए शामिल

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से निबटने के लिए एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने संगठन स्तर से भी लोगों की मदद और सहायता के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जिसके तहत प्रत्येक जिले में कोरोना हेल्पडेस्क शुरू किया जा रहा है।

कोरोना से लड़ाई और बचाव को लेकर उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री व शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक की। वर्चुअल बैठक में इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र की सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी आदि पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई।

मंत्री नन्दी ने कहा कि आम जन को चिकित्सकीय और अन्य सहायता उपलब्ध कराने के लिए पार्टी द्वारा हेल्प डेस्क शुरू किया जा रहा है। हेल्प डेस्क में जिलाध्यक्ष, चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी आदि शामिल रहेंगे, जो स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व मंत्रियों से समन्वय स्थापित कर आम जन की सहायता करेंगे। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता हर स्थिति में लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं। सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि संगठन की ताकत और सरकार की मदद से इस बार भी कोरोना को मात दिया जाएगा। महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कहा कि सरकार की दृढ़ता, संकल्प और कार्यों से जल्द ही कोरोना की लड़ाई में जीत हासिल होगी।


Share: