रेल की पटरी पर थमा जिंदगी का सफर
शहडोल । कोरोना महामारी के इस संकट मे अपनों के साथ रहने की आस लिए लोगो को क्या पता रहा कि घर वापसी के उनके सफर मे मौत धड़धड़ाती चली आएगी। यह हादसा औरंगाबाद के समीप शुक्रवार की अल सुबह हुआ जिसमें एक ट्रेन की चपेट मे आने से 16 मजदूरों की मौत हो गयी। इस हादसा मे कुछ मजदूर घायल भी हुए है। हादसे का शिकार हुए लोग मध्य प्रदेश के शहडोल, उमरिया, कटनी के बताए जा रहे हैं जोकोरोना के चलते हुए लाक डाउन के कारण अपने घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि वह भुसावल से ट्रेन पकड़ने वाले थे। वहाँ तक जाने के लिए वह पैदल ही रेल पटरी के किनारे चल रहे थे। औरंगाबाद जालना रेल खंड पर जब चलते चलते वह थक गए तो बदनपुर के समीप पटरियों मे ही सो गए। सुबह 5.15 के लगभग उसी पटरी पर एक ट्रेन आ गई जिसकी चपेट मे वह लोग आ गए। एडीजी पुलिस शहडोल जी जनार्दन ने बताया कि औरंगाबाद के समीप हुए ट्रेन हादसे मे प्रभावितो मे शहडोल व उमरिया जिले के लोग भी है। शवों को उनके गृह ग्राम लाया जा रहा है जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
दो-दो बेटों को खोया
शुक्रवार को तड़के महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक मालगाड़ी की चपेट मे आने से जिन 16 मजदूरों की मौत हुई उसमे शहडोल जिले के 11 मजदूर शामिल है। जिसमें जयसिंहनगर थाना अंतर्गत बनचाचर ग्राम पंचायत के अंतोली गांव के बगीचा टोला मोहल्ले के 9 मजदूर व देवलौद थाना अंतर्गत शकरगढ के 2 मजदूर शामिल हैं ।इस रेल हादसे का सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि एक ही मोहल्ले के 9 मृतक आपस में रिश्तेदार हैं, यही नहीं यह बात भी सामने आई कि हादसे में गजराज सिंह और रामनिरंजन सिंह दोनों ने ही अपने दोनों-दोनों बेटों को खो दिया। रामनिरंजन सिंह के पुत्र निर्वेश सिंह और राघवेन्द्र सिंह के अलावा गजराज सिंह के पुत्र बुद्धराज सिंह एवं शिवदयाल सिंह की इस हादसे में मौत हो गई।
प्रभावितो के गाँव पहुंचे अधिकारी
रेल हादसे से प्रभावित हुए लोगो के गाँव शहडोल कलेक्टर डा सत्येन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला प्रशासनिक अमले के साथ मृतकों के घर पहुंचकर परिवारवालों से अलग-अलग मिलकर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही तात्कालिक सहायता स्वरूप 10 हजार के मान से प्रत्येक परिवारों को राहत राशि दिए जाने व इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश शासन द्वारा घोषित मृतकों के परिवार को 5 लाख रूपये प्रति परिवार को राहत राशि प्रदाय किए जाने के संबंध मे जानकारी दी। यह भी बताया कि सभी 11 मजदूरों का शव विशेष ट्रेन से शनिवार प्रातः 07 बजे जबलपुर पहुंचेगा। जहाँ से शवों को उनके गाँव ले जाया जाएगा।
श्री शिव नारायण त्रिपाठी ( शहडोल, मध्य प्रदेश)