मिग-21 की उड़ान पर लगाई रोक

Share:

दिनेश शर्मा “अधिकारी “।
नई दिल्ली। वायुसेना के मिग-21 विमानों के लगातार हादसाग्रस्त होने के बाद पूरे बेड़े की उड़ान पर रोक लगा दी गई है। हालांकि यह रोक स्थायी तौर पर नहीं लगी है। बीते दिनों राजस्थान में उड़ान के दौरान एक मिग-21 विमान क्रैश हो गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी।

भारतीय वायु सेना ने मिग -21 विमान के बेड़े की उड़ान पर रोक का फैसला राजस्थान में दो सप्ताह पहले हुए हादसे के बाद लिया गया है। अभी उस हादसे की जांच चल रही है। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने बताया कि मिग-21 लड़ाकू विमानों के उड़ान पर रोक लगा दी गई है, क्योंकि 8 मई को हुई दुर्घटना की जांच अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि जांच जारी रहने तक विमान के तीनों स्क्वाड्रन उड़ान नहीं भरेंगे। मिग वैरिएंट के पहले बेड़े को 1963 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था और बाद के दशकों में 700 से अधिक मिग-वैरिएंट के विमान खरीदे गए थे। भारतीय वायुसेना में केवल तीन मिग -21 स्क्वाड्रन काम कर रहे हैं और उन सभी को 2025 की शुरुआत में चरणबद्ध तरीके से हटा दिया जाएगा। राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ फाइटर जेट एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था जब वो क्रैश कर गया। इस हादसे में पायलट को मामूली चोटें आईं थी। वायुसेना के पास 31 लड़ाकू विमान स्क्वाड्रन हैं, जिनमें तीन मिग -21 बाइसन वेरिएंट शामिल हैं।


Share: