लॉक डाउन के दौरान मानसिक तनाव से बचना चाहिए: डॉ जितेंद्र सिंह

Share:

करोना का कहर थम नहीं रहा एक लंबे लॉक डाउन के बाद भी संक्रमण घटने का नाम नहीं ले रहा, अब तो लोग मानसिक तनाव की ओर बढ़ रहे हैं और अवसाद में जा रहे हैं ,इस संकट से उबरने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम अधिकारियों को काउंसलर के रूप में नामित किया गया है जो अवसाद में जा रहे लोगों को दूरभाष के माध्यम से मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के टिप्स बताएंगे एवं तनाव से बचाने का प्रयास करेंगे उक्त जानकारी नोडल अधिकारी डॉ जितेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने यह भी बताया गोंडा जनपद के लिए डॉ शिव शरण शुक्ला( मोबाइल नंबर 9455 33803), डॉ रेखा शर्मा( 94 50 511 533 ) डॉ लो हंस कल्याणी, (9897 27 4525 ) डॉ अवधेश वर्मा, (78 27 0 90 681),डॉ पुनीत सिंह (999 9 00574 ), डॉ राम प्रकाश तिवारी (94547 8042) को नामित किया गया है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ लो हंस कल्याणी ने बताया लोगों को तनाव से बचाने के लिए स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न विषयों पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं वही डॉक्टर अवधेश वर्मा ने कहा इस समय हम सभी को बहुत समझदारी से काम करना है हमें रोग से लड़ना है रोगी से नहीं इसलिए किसी भी प्रकार का भेदभाव करना उचित नहीं है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिव शरण शुक्ला ने कहा इस समय हमें शारीरिक दूरी बनाकर रखना है दिल की दूरी नहीं बनानी है यह संदेश समाज में जाना चाहिए हम सब एक हैं और इस जंग से लड़ते हुए जीत हासिल करेंगे
कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा शर्मा ने बताया जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के हजारों स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं पूरे जनपद में जरूरतमंदों को सहायता कर रहे हैं साथ ही पशु और पक्षियों की भी सेवा करने में लगे हैं।

(समस्त जानकारी डॉ रेखा शर्मा ने उपपलब्ध करवाई)

ब्यूरो :अमित गर्ग


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *