सरकार बच्चों के मानसिक विकास को बढ़ाने के लिए दे रही सुविधाएं- लाल बहादुर
मनोज करवरिया।
कोशामबी। भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार द्वारा बच्चों के मानसिक शारीरिक विकास के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है इन संसाधनों बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होगा उक्त उद्गार सदर विधायक लाल बहादुर ने प्राथमिक विद्यालय पाता भादुरपुर पूरा घोघ मैं स्वेटर वितरण के दौरान कहा कि बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ उनका परिधान भी आधुनिक शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं उन्होंने कहा कि बच्चों की वेशभूषा परिधान से शिक्षा ग्रहण करने में मदद मिलती है इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को किताब कॉपी बस्ता जूता मोजा व स्वेटर उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे बच्चे उत्साहित होकर शिक्षा ग्रहण कर जनपद के विकास के साथ-साथ वह देश का विकास करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे सदर विधायक ने कहा कि जब से योगी सरकार ने बच्चों की शिक्षा की ओर ध्यान दिया है तब से शिक्षा की गुणवत्ता में बहुत सुधार आया है शिक्षकों की भर्ती की जा रही हैजिससे बच्चे उसका लाभ ले सके उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है ।उन विद्यालयों में शीघ्र शिक्षकों की कमी की पूर्ति करने के लिए वह प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर अवगत कराएंगे ।स्वेटर वितरण के दौरान बच्चे स्वेटर पाकर खिलखिला उठे इस दौरान बीएसए खंड शिक्षा अधिकारी डॉ अविनाश सिंह अशोक चौधरी बबलू गर्ग अंबुज चौधरी विपिन केशरवानी विजय तिवारी आदि सहित सैकड़ों अभिभावक व शिक्षक के साथ-साथ छात्र मौजूद रहे।