यू टयूब देखकर सेक्स चेंज सर्जरी के दौरान एक पुरूष की जान गई

Share:

जयति भट्टाचार्या।

आंध्र प्रदेश के नेल्लौर में दो पूर्व स्नातक मेडिकल छात्रों द्वारा यू टयूब ट्यूटोरियल देखकर एक पुरूष की सेक्स चेंज सर्जरी के दौरान मौत हो गई। यह असफल कार्यवाही बी फार्मा के दो छात्र एक निजी लाॅज में कर रहे थे। प्रथम दृष्टया सबूतों के आधार पर उसकी मौत  सिडेटिव यानि अवसादक दवाई के जरूरत से ज्यादा प्रयोग और हेमरेज की वजह से हुई।

मृतक प्रकाशम जिले का 28 वर्षीय श्रीकांत हैदराबाद में छोटे छोटे काम करता था और कुछ समय पहले उसने अपनी बीवी को छोड़ दिया और अब अकेला रह रहा था। वह अपना सेक्स बदलवाना चाहता था। इसके लिए सर्जरी की आवश्यकता थी। श्रीकांत मुंबई जाकर सर्जरी करवाना चाहता था परंतु उसे नेल्लोर में बी फार्मा के दो छात्र मिले, जिन्हें उसने अपनी इच्छा बताई। इन दो छात्रों ने कम पैसे में यह सर्जरी करने की बात कही। उन्होंने श्रीकांत को इस बात के लिए मना लिया।
फिर उन तीनों ने एक निजी लाॅज में कमरा किराए पर लिया। उसी कमरे में मस्तान और जीवा नामक दोनों छात्रों ने यू टयूब देखकर सर्जरी प्रारंभ की। सर्जरी के दौरान अत्यधिक रक्त बहने से श्रीकांत की मौत हो गई। इस बात का खुलासा तब हुआ जब लाॅज के कर्मचारियों ने कमरे के भीतर मृत देह देखा। पुलिस ने दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।

आजकल हर समस्या की चाभी यू टयूब को माना जाता है। किसी को कोई काम नहीं आ रहा है तो यू टयूब पर देख लो। लेकिन क्या यह सही है। क्या यू टयूब पर देखकर उस इंसान की जान को वापस लाया जा सकता है। यह हमारे देश के युवाओं के लिए एक सबक है। उन्हें समझना चाहिए कि हर काम यू टयूब पर वीडियो देखकर नहीं किया जा सकता। कुछ काम प्रशिक्षण के बाद ही किए जा सकते हैं।


Share: