महापौर प्रयागराज ने अपने निजी निवास बहादुरगंज में वैक्सीनशन कैम्प का आयोजन किया

Share:

दिनाँक 22-7-2022 को माननीया महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी ने वैश्विक महामारी कोरोना के दृष्टिगत भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री मा० नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 18 वर्ष या उससे अधिक लोगो को बूस्टर डोज निःशुल्क किये जाने के क्रम में अपने निजी निवास बहादुरगंज में वैक्सीनशन कैम्प का आयोजन किया, जिसमे प्रयागराज क्षेत्र की जनता ने बढ़-चढ़ का हिस्सा लिया और 643 लोगो ने वैक्सीनेशन करवाया ।

इसी क्रम मा० महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी ने अपनी बेटी जान्हवी गुप्ता के साथ वैक्सीन लगवाई । इस दौरान ओपीडी काउंटर भी लगाया गया जिसमें डॉक्टर्स, नर्स और फिजिशियन भी उपस्थित रहे और डॉक्टर्स ने बीमार मरीजो को भी देखा और निःशुल्क दवा वितरण भी किया ।

मा० महापौर ने कहा कोरोना महामारी को हराने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाये, अपना और अपने परिवार की सुरक्षा करे ।

सम्पूर्ण प्रयागराज वासियो से अपील भी किया कि अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवाए और आपने आस-पास कूड़ा-कचरा न जमा होने दे ।     

इस दौरान मण्डल अध्यक्ष किशोरीलाल जायसवाल, दिनेश विश्वकर्मा, मनोज मिश्रा, रणविजय सिंह, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष स्वाति गुप्ता, क्षेत्रीय सदस्य युवा मोर्चा हर्ष केसरी, दशरथ गुप्ता, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, पूर्व क्षेत्रीय सदस्य गौरव मिश्रा, मनोज गुप्ता, विवेक साहू , ऋषभ श्रीवास्तव, पूनम अग्रवाल, विनोद निषाद, अरुण श्रीवास्तव, आलोक वैश्य, परमानंद वर्मा, सचिन जायसवाल, सुमित वैश्य आदि लोग उपस्थित रहे ।


Share: