भड़काऊ भाषण मामले मे डॉ. कफील खान ने लगाई एफ आई आर रद्द करने की याचिका
प्रयागराज : सीएम योगी के शहर गोरखपुर के चर्चित डॉक्टर कफील खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से डॉ. कफील खान को बड़ी राहत मिली है. उनकी याचिका पर कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 6 अप्रैल को दी गई है। कफील ने अलीगढ़ मामले में दर्ज एफआईआर को रद्द करने को लेकर याचिका लगाई है।
दरअसल, यूपी के चर्चित शख्स डॉ. कफील खान पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। डॉक्टर कफील खान पर पिछले साल 12 दिसंबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) ने कफील को जनवरी में मुंबई से गिरफ्तार किया था। डॉक्टर कफील खान को गिरफ्तार करने के लिए यूपी एसटीएफ लगाने पर भी सवाल उठे थे। उन्होंने 8 महीने की जेल भी काटी थी. इसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी जिस पर कोर्ट ने यूपी सरकार को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया था।