मातृ स्नेह फाउंडेशन द्वारा गोष्ठी का आयोजन

Share:

नैंसी सिंह ।
नैंसी सिंह ।

प्रयागराज । होटल इलावर्त, सिविल लाइन में मातृ स्नेह फाउंडेशन द्वारा सभी एनजीओ की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें एनजीओ के कार्य , उनके द्वारा समाज को दिए गए योगदान तथा उनके कार्यों में आने वाली दिक्कतों पर विस्तार से चर्चा की गई । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएसएस के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख श्री राम लाल जी एवं विशिष्ट अतिथि आर एस एस के क्षेत्र का संपर्क प्रमुख श्री सुरेश जी, हाई कोर्ट के जस्टिस श्री राजेश कुमार तथा विभाग प्रचारक डॉ पीयूष रहे । श्री रामलाल जी ने बताया कि जरूरी नहीं है कि समाज के लिए सरकार द्वारा ही सारे काम किए जाएं । एनजीओ हमारे समाज के विकास और हर समस्याओं में बढ़ चढ़के अपनी सहभागिता हमेशा देती है और राष्ट्र के उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान करती है । कार्यक्रम के संयोजक तथा मातृ स्नेह फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री नागेंद्र सिंह ने बताया उनकी संस्था गरीब तथा अनाथ बच्चों के शिक्षा तथा कुष्ठ रोगियों पर विशेष रूप से कार्य कर रही है । मुख्य रूप से सहभागिता करने वाली संस्थाएं मातृ – स्नेह फाउंडेशन , श्री सुमंगलम , त्रिशला फाउंडेशन, बैफ, सरस्वती सामाजिक सेवा रही । कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रमोद कुमार ने किया । इस अवसर पर अशोक मेहता , जे.बी सिंह , अरविंद कुमार , प्रयागराज के पूर्व कमिश्नर वी.के सिंह , डॉ. जे. के. जैन इत्यादि उपस्थित रहे।


Share: