मात्र 53 रू प्रति कुंतल समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी से कैसे होगी किसानों की आय दुगुनी…अजय सोनी

Share:

कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा खरीफ की प्रमुख फसल धान के समर्थन मूल्य में मात्र 53 रू की बढ़ोत्तरी को नाकाफी बताते हुए सरकार से तत्काल धान के समर्थन मूल्य में समुचित बढ़ोत्तरी करने की मांग की है।
किसान नेता और समर्थ किसान पार्टी के अध्यक्ष अजय सोनी ने सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में मात्र 53 रू की बढ़ोत्तरी पर सवाल उठाया और कहा कि मात्र 53 रू प्रति कुंतल के बढ़ोत्तरी से किसानों की 2022 में केंद्र सरकार कैसे आय दुगुनी करेगी।
अजय सोनी ने केंद्र सरकार से खरीफ की प्रमुख फसल धान के लिए घोषित समर्थन मूल्य को तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार लागत और श्रम योग को जोड़कर  समुचित नया आदेश जारी करे।
अजय सोनी ने सरकार से धान के समर्थन मूल्य में कम से कम 253 रू प्रति कुंतल की बढ़ोत्तरी करने की मांग करते हुए कहा कि अगर इससे कम समर्थन मूल्य घोषित होता है तो देश के करोड़ों किसानों के साल 2022 में केंद्र सरकार के द्वारा आय दुगुनी करने के प्रयास को झटका लगेगा और किसान टूट जाएगा।
अजय सोनी ने बताया कि कोरोना महामारी के आपदा के समय किसान जायद की फसलों के दामों में अाई गिरावट से पहले ही बर्बाद हो चुके हैं, ऐसे में केंद्र द्वारा धान के समर्थन मूल्य में मात्र 53 रू प्रति कुंतल की बढ़ोत्तरी उंट के मुंह में जीरा साबित होगी और साल 2022 में किसानों की आय दुगुनी कत्तई नहीं होगी।
अजय सोनी ने बताया कि हम इस मुद्दे पर जल्द ही पार्टी की ओर से एक ज्ञापन केंद्र सरकार को भेजेंगे और समर्थन मूल्य 253 रू प्रति कुंतल बढ़ाए जाने की मांग करेंगे।

मनोज करवरिया मो० 6387244837


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *