शहडोल: अब सातों दिन गुलजार रहेंगे बाजार
शिव नारायण त्रिपाठी।
शहडोल । बाजार अब सप्ताह के सातों दिन गुलजार रहेंगे, साप्ताहिक अवकाश के प्रावधानों से अब छूट मिल गयी है।
जिला श्रम पदाधिकारी शहडोल ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 की धारा 13 के प्रावधान संशोधन के तहत दुकान एवं वाणिज्यिक स्थापनाओं को सातो दिवस खोलने की छूट प्रदान की गई है। दुकान एवं वाणिज्यिक स्थापनाओं को कुछ साप्ताहिक अवकाश संबंधित प्रावधानों को 17 नवंबर से समाप्त कर दिया गया है।