मनरेगा श्रमिकों के लिए बना कंट्रोल रूम
प्रयागराज। कोविड-19 के प्रभाव से ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिकों की संख्या बढ़ी है। इसके दृष्टिगत श्रमिकों को मनरेगा योजना के अन्तर्गत उनकी मांग के अनुसार काम उपलब्ध कराने की तैयारी है। मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि इसके लिए जिला मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया। काम उपलब्ध न होने सम्बन्धी शिकायत कंट्रोल रूम में दर्ज करायी जा सकेगी। कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर- 7275264640 एवं 8858002139 है। इससे कार्य की अनुपलब्धता की दशा में अथवा जॉबकार्ड न बनने की शिकायत दर्ज कराने में किसी को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।