मंझनपुर तहसील के रिकार्ड रूम में लगी आग जले राजस्व रिकॉर्ड
कौशाम्बी। जनपद मुख्यालय स्थिति मंझनपुर तहसील के रिकॉर्ड रूम में अचानक आग लग गई जिससे रिकार्ड रूम में रक्खे तमाम सरकारी अभिलेख जल गए है। तहसील परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने की जानकारी स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को दी। घटना सोमवार को दोपहर की है सूचना पाकर मौके पर अग्निशमन दल के अधिकारी पहुँचे। विकराल रूप ले चुकी आग पर पानी की बौछार डाल कर काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया। तहसील के रिकार्ड रूम के अभिलेखों में आग लग जाने की जानकारी उप जिलाधिकारी तहसीलदार के साथ कोतवाली पुलिस को दी गई है।