यीशु दरबार चर्च में शनिवार को मनाया जाएगा मानव मुक्ति दिवस

Share:

शुआट्स एवं चर्च परिसर में सजी यीशु जन्मोत्सव की झांकियाँ
नैनी, प्रयागराज। सैम हिग्गिनबाॅटम कृषि प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय के यीशु दरबार चर्च प्रांगण में क्रिसमस को मानव मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। शुआट्स कुलपति एवं बिशप मोस्ट रेव्ह प्रो0 राजेन्द्र बी. लाल सभा को संबोधित करेंगे एवं विभिन्न मसीही भजन एवं रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होगा। यीशु दरबार चर्च सभा को यू-ट्यूब के माध्यम से आनलाईन प्रसारित किया जायेगा। कोविड-19 के कारण आनलाईन माध्यम से अनुयाईगण शामिल होंगे।

शुआट्स एवं यीशु दरबार चर्च परिसर में जगह- जगह यीशु जन्मोत्सव की झांकियाँ सजायी गई हैं। मुक्तिदाता प्रभु यीशु मसीह के आगमन को लेकर हर्ष का माहौल है। झांकियों में यीशु जन्म के समय तारा का चमकना, चरनी में प्रभु यीशु का जन्म, यीशु जन्म के समय भविष्यवाणी आदि प्रमुख हैं।

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बिशप मोस्ट रेव्ह प्रो0 राजेन्द्र बी. लाल ने अपने संदेश में कहा कि यीशु का जन्म परमेश्वर के महान प्रेम का प्रतीक है। सृष्टि का रचना करने वाला प्रभु धरती पर मनुष्य के मध्य आया और जितनों ने उसे पहचाना व ग्रहण किया उसे उसने परमेश्वर की संतान होने का अधिकार दिया। यीशु का जन्म, परमेश्वर की आत्मा के द्वारा मनुष्य को एक नया जीवन और एक नया स्वभाव देता है। यीशु मसीह को अपने हृदय में बुलायें, वो आपको एक नया जीवन दान देगा और आप एक नई सृष्टि बन जायेंगे।


Share: