क्या आप कुत्तों वाली जिंदगी जीना चाहते हैं? क्या आप कुत्ता बनना चाहते हैं ?निकालिए 12 लाख रुपए

Share:

भाई साहब क्रोधित मत होइए । ऐसा वाक्य में हुआ है। एक शख्स ने कुत्ता बनने की चाहत में फूंक दिए ₹12 लाख ।

सेक्स चेंज सर्जरी द्वारा नारी के पुरूष और पुरूष के नारी बनने की घटनाएं सुनने में आती हैं परंतु किसी इंसान में जानवर बनने की चाहत पहली बार सुनी। एक जापानी व्यक्ति के जीवन भर का सपना था की वह जानवर की तरह दिखे। उसने कुत्ते के रूप में अपनी एक फोटो ट्वीटर पर डाली है जिससे इंटरनेट की दुनिया में खलबली मच गई। कुत्ते की एक नस्ल ‘कोली’ के रूप में उसका कायापलट जे़पेट नामक एक व्यवसायिक एजेंसी ने किया।

एक स्थनीय जापानी न्यूज आउटलेट news.mynavi के अनुसार जे़पेट फिल्मों, विज्ञापनों और मनोरंजक सुविधाओं के लिए शिल्पकला उपलब्ध कराती है। जे़पेट टीवी और लोकप्रिय जापानी मैस्कट चरित्र के लिए काॅस्ट्यूम भी बनाती है। कुत्ते का यह काॅस्ट्यूम बनाने में 40 दिन लगे और 12 लाख रूपए खर्च हुए।

news.mynavi के अनुसार टोको से पूछने पर कि उसे कोली बनने की इच्छा ही क्यों हुई तो उसने कहा जब मैं काॅस्ट्यूम पहनता हूं तो वह मेरी पसंद का होता है और सजीव लगता है। मुझे चार पैरों पर चलने वाले प्यारे जानवर बहुत पसंद हैं। एक वास्तविक माॅडल लगने के लिए मैनें सोचा कि कोई बड़ा जानवर होना चाहिए जो मुझसे मेल खाए। लंबे बालों से इंसान धोखा खा सकता है और कोली मेरा पसंदीदा कुत्ता है।
टोको से यह भी पूछा गया कि क्या वह आसानी से अपने शरीर के अंगों को हिला सकता है जो उसने कहा कि कुछ पाबंदियां तो हैं पर आप शरीर के अंग हिला सकते हैं। अगर आप ज्यादा हिलाएंगे तो कुत्ते जैसा नहीं लगेगा।

वाकई में भविष्य में कहीं अब इंसानों जैसे बोलने वाले कुत्ते न मिलने लगे!


Share: