प्रयागराज : हत्या के मामले मे 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Share:

प्रयागराज। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में किराना व्यापारी अखिलेश सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तलाशी में आरोपित के कब्‍जे से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल बरामद की है। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
फतनपुर थाना क्षेत्र के पांडेयतारा गांव के रहने वाले किराना व्यापारी अखिलेश सिंह व उमेश सिंह पुत्रगण राधेश्याम सिंह 14 मई को शाम करीब चार बजे दुकान के सामने बैठे थे। तभी दो बाइक से आए चार नकाबपोश बदमाशों ने दोनों भाइयों को गोली मार दी थी। जिला अस्पताल में अखिलेश को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था। गंभीर रूप से घायल उमेश को एसआरएन हास्पिटल प्रयागराज रेफर कर दिया गया था। इस समय उमेश का इलाज पीजीआइ लखनऊ में चल रहा है।

चार के खिलाफ दर्ज हुआ था नामजद मुकदमा
इस घटना में अखिलेश के भाई योगेश ने पट्टीदार राजेश सिंह, राकेश सिंह व अमित सिंह और चार अज्ञात के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने घटना के दो दिन बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी। इस बीच एसओ इंद्रदेव ने मुखबिर की सूचना पर फतनपुर थानाक्षेत्र के जगतपुर कैलीडीह तिराहा के पास फोर्स के साथ घेरेबंदी करके फरार 25 हजार के इनामी बदमाश फैसल खान पुत्र स्वर्गीय अमानतउल्ला निवासी रामदेवपट्टी थाना रानीगंज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार फैसल की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल, खोखा व एक कारतूस .32 बोर बरामद किया। फैसल खान पर रानीगंज थाना में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। उस मुकदमे में भी वह फरार चल रहा था। उसी मुकदमे में एसपी ने फैसल पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। फैसल पर कुल छह मुकदमे दर्ज हैं।


Share: