दीदी ने चुनाव आयोग को आड़े हाथों लिया

Share:

ममता बैनर्जी ने दामजूर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए निर्वाचन आयोग को आड़े हाथों लिया। पश्चिम बंगाल में सियासत में रस्सा कशी का दौर चल रहा है। ममता बैनर्जी को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा था। कहा जा रहा है कि उन्होंने मुस्लिमों को एकजुट होने के लिए कहा था। नोटिस मिलने के बाद दीदी ने अपना आपा खोते हुए पूछा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ कितनी शिकायत दर्ज की।
दामजूर के चुनावी सभा में ममता बैनर्जी ने कहा कि वह हर किसी से एकजुट होकर मतदान करने की अपील करती है । किसी को बांटने की कोशिश नहीं करती हूं। ऐसे में अगर मेरे खिलाफ १॰ कारण बताओ नोटिस जारी हो जाएं तो उसके मायने हैं और नरेंद्र मादी के खिलाफ कितनी शिकायते दर्ज हुई हैं, वह तो रोज हिुदू मुस्लिम करते हैं।
भाषण के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग के साथ ही भाजपा नेताओं को भी नहीं छोड़ा। उन्होने कहा कि नंदीग्राम के मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने वालों पर कितनी शिकायतें दर्ज हुई हैं। वह मेरे खिलाफ कुछ नहीं कर सकते । मैं हिुदू, मुस्लिम, सिख, इसाई के अलावा जनजातियों के साथ भी हूं।
ममता बैनर्जी ने टीएमसी के पूर्व नेता राजीव बैनर्जी को गद्दार मीरजाफर कह दिया। उन्होने कहा कि उन्हें दुख है कि उन्होंने इस विधानसभा सीट से २0१६ में राजीव बैनर्जी को टिकट दिया। उनके सिंचाई मंत्री रहते हुए काफी शिकायतें मिलीं, तब मैनें उन्हें वन मंत्री बना दिया।


Share: