पुलिस आबकारी विभाग के अथक प्रयास के बावजूद भी धड़ल्ले से फल फुल रहा है अवैध कच्ची शराब का कारोबार।

Share:

अमित कुमार गर्ग।

गोण्डा। धर‌पकड, भट्टियों , लहन उपकरण नष्ट,माल बरामदगी कारोबारियों की गिरफ्तारी उनपर कार्रवाई फिर भी रुकने का नाम नहीं ले रहा अवैध शराब का धंधा। शायद ही इस सवाल का जवाब किसी जिम्मेदार के पास नहीं।

शराब सेवन हानिकारक है। ऐसा सरकार भी मानती है वहीं अवैध देशी कच्ची मानकबिहीन जो सस्ते दामों मे पीने वालो की चाहत है जिसके खिलाफ शासन प्रशासन भरसक रोक लगाने के लिए प्रयास कर रही है। आबकारी विभाग स्थानीय थाने की पुलिस हमेशा कारोबार के खिलाफ अभियान चलाती रहती है। अक्सर धन्धे बाजों को पकड़ने माल बरामदगी अधिकतर आबकारी अधिकारी की कार्रवाई।
जेल। जैसी तण्डात्मक की जाती है फिर भी।धन्धेबाजो पर को असर नहीं ।
जन सुत्रो की मानें तो मात्र दिखावा बन कर रह गया। सूत्र के मुताबिक पुलिस मात्र खाना पूर्ति करती रही है।यदि पुलिस शक्त रवैया अपनाये तो यह जाहरीली जानलेवा करोबार बंद हो सकता है लेकिन पुलिस और कारोबारियो के बीच तय शुदा रकम जिसके चलते लहन नष्ट जेल भेजना सिर्फ जानता के लिए दिखावा है।।
थाना मोती गंज के ललकी पुरवा गांव जहां से अवैध देशी शराब बाहर तक भेजा जाता है। क्षेत्र के गढी, बनकसिया, गढ़वा, दसतिया, बनकटी, खिरई खिरवा, छजवा मंत्रियां,
दनौवा, नेवादा, सीहागाव, सहित थाना क्षेत्र के अन्य गाव मजरों में कारोबार होता है। जबकि इस अबैध शराब से कारोबारियों तथा सहयोगी को भले ही फायदा हो लेकिन इसके वजह से कितनी दुश्वारियां जन हानि,धन हानि, राहजनी,छिनैती,अश्लील हरकतें महिलाओं लड़कियों पर फब्तियां कसना जैसी हरकते । घटित होती है ।कोई फर्क नहीं। एक तरफ जहा सरकार महिलाओं की रक्षा सुरक्षा आत्म रक्षा जागरुक करने नारी शक्ति करण अभियान चला रही है। बावजूद नशे में लिप्त यदा कदा हरकतो देखने सुनने को मिलती है।
सस्ती के नाम पर कारोबारी दूर दूर तक अपनी खेप पहुंचा रहे हैं।।पकडे जाना छुटना पुलिस और‌ कारोबारी के बीच आंख मटक्का का खेल बन गया। कहना ग़लत न होगा शासन प्रशासन के शक्त आदेशों को दरकिनार कर ठेंगां दिखाते हुए बेधड़क कारोबार फल फूल रहा है ।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *