“मकान नं० 144” का मंचन

Share:

मनीष कपूर ।

पिछले ४२ वर्षों से अन्तराष्ट्रीय सांस्कृतिक पटल पर सक्रिय संस्था अभिनव रंगमंडल ने दिनेश भारती जी के हास्य/व्यंग्य नाटक “मकान नं० 144” का मंचन आज दिनांक 20 दिसम्बर 2021 सोमवार को स्थानीय उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रेक्षागृह, प्रयागराज (इलाहाबाद) में किया।
स्वपोषित योजना के अन्तर्गत प्रस्तुत नाटक की परिकल्पना निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी शैलेश कुमार श्रीवास्तव की। जबकि सहायक निर्देशक थे वरिष्ठ रंगकर्मी ज़ुमर मुश्ताक। नाटक “मकान नं० 144” बढ़ती हुई जनसंख्या दबाव के कारण मकान कि समस्या पर एक हास्य व्यंग है, मकान मालिक जगन्नाथ ने अपने मकान में किरायेदारों के लिए एक शर्त रखी थी कि वह केवल कुँवारे लोगों को ही किराये का कमरा देगा। शादीशुदा लोगों को कमरा बिलकुल नहीं देगा। जगन्नाथ अपने घर में लड़कों को किरायेदार के रूप में ठहरा कर अपनी मोटी लड़की गुलाबदान की शादी उनसे करना चाहता है। परिस्थितियों के कारण जनित हास्य से उसके यहाँ दो शादीशुदा जोड़े कुँवारे बनकर किराये का कमरा लेते हैं।

जिससे हास्य व्यंग के बीच अंत में जगन्नाथ को सीख मिलती है और वो केवल कुंवारों को नहीं बल्कि शादीशुदा जोड़ों को भी किराये का कमरा देने पर तैयार हो जाता जाता है। मंचन पूर्व अभिनव रंगमंडल की ओर से विशिष्ठ अतिथि माननीय न्यायमूर्ति श्री राजीव मिश्र एवं माननीय न्यायमूर्ति श्री राहुल चतुर्वेदी का स्वागत सम्मान किया गया।

आज के मंचन में जिन अभिनेताओं ने मंच पर अभिनय किया उनमें – शैलेश कुमार श्रीवास्तव (जगन्नाथ), रूपा सहाय (गुलाबदान), ज़ुमर मुश्ताक (निमाई), हेमा बानो (गुलबदन), तनु सोनकर (शीतल), यश गोस्वामी (रोशन), स्वेक्षा श्रीवास्तव (गंगा)।
मंच परे जिन कलाकारों ने कार्य किया उनमें – कुंवर तेजभानु सिंह ‘प्रिंस’ (प्रस्तुति प्रबंधन), धीरज कुमार (प्रकाश संयोजन), मिथिलेश यादव (पार्श्व संगीत), सर्वेश प्रजापति, ऋतिक श्रीवास्तव, राजेश राजपूत, सिमरन, शादमा खातून, आदि।


Share: