महाराष्ट्र कोरोना मरीजों का आंकड़ा दो हजार के पार, मृतकों की संख्या पहुंची 160

Share:

मुंबई, 13 अप्रैल (हि.स.)। महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को कुल 352 नए मरीजों को चिन्हित किया गया। अब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2334 हो गई है। सोमवार को 11 मरीजों की मृत्यु के साथ ही राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 160 हो गई है। मुंबई में अभी तक सबसे ज्यादा 1540 मरीज मिले हैं और 101 की मौत हुई है। 

हाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को 11 मरीजों की मृत्यु हुई, जिसमें 4 पुरूषों और 7 महिलाओं का समावेश है। मुंबई में 9, पिंपरी चिंचवड और मीरा भायंदर में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी तक 229 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। मुंबई में 1540 मरीज मिले हैं और 101 की मृत्यु हुई है। इसीतरह ठाणे में 59 (मृत्यु-3), नवी मुंबई- 46 (मृत्यु-3), कल्याण डोंबवली- 50 (मृत्यु-2), उल्हासनगर-1, भिवंडी निजामपुर-1, मीरा भायंदर- 53 (मृत्यु-3), पालघर- 4, वसई विरार- 29 (मृत्यु-3), रायगड- 5, पनवेल- 10 (मृत्यु-1), नाशिक- 5, मालेगांव- 41 (मृत्यु-2), अहमदनगर-27, धुलिया- 2 (मृत्यु-1), जलगांव-2 (मृत्यु-1), पुणे- 302 (मृत्यु- 31), पिंपरी चिंचवड- 35 (मृत्यु-1), सोलापुर- 1 (मृत्यु-1), सातारा- 6 (मृत्यु- 2), कोल्हापुर- 6, सांगली-26, सिंधुदुर्ग- 1, रत्नागिरी- 5 (मृत्यु- 1), औरंगाबाद- 27 (मृत्यु-1), जालना- 1, हिंगोली- 1, लातुर- 8, उस्मानाबाद- 4, बीड- 1, अकोला- 12, अमरावती-5 (मृत्यु- 1), यवतमाल- 5, बुलढाणा- 21 (मृत्यु- 1), वाशिम- 1, नागपुर- 43 (मृत्यु- 1), गोंदिया-1 और अन्य राज्यों के 13 मरीज (एक की मृत्यु) मिले हैं।

राज्य में सोमवार तक 4223 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने 15.93 लाख लोगों का सर्वेक्षण किया है। दिल्ली के तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए राज्य के 755 लोगों की जांच की गई है, इनमें से 50 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोल्हापुर जिले में पहला कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है। सोलापुर की स्वास्थ्य मशीनरी युद्धस्तर पर काम कर रही है। मरीज जिस परिसर में रहता था, वहां 35 हजार लोगों का सर्वेक्षण करने के लिए 62 सर्वे टीम कार्यरत है।  


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *