मैसूरु जिले में सात मरीज कोरोना को मात देकर लौटे घर
मैसूरु, 12 अप्रैल (हि.स.)। सबसे अधिक कोरोनो संक्रमित मामलों में राज्य में दूसरे स्थान पर रहे मैसूरु जिले में 47 मरीज थे। इसी बीच रविवार को राज्य के लिए राहत की खबर आई। आज कोरोना संक्रमण को मात देने वाले सात लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक जिले में कुल नौ लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी हैं।अस्पताल से इन सात लोगों को डिस्चार्ज होने के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों की संख्या घटकर 38 रह गई है। इन सात लोगों में से छह जुबिलेंट जेनेरिक से संबंधित हैं, जबकि एक का विदेश यात्रा का इतिहास है। इसके साथ ही अब तक जिले में कुल नौ लोगों कोराना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।
जिलाधिकारी अभिराम शंकर ने इसकी पुष्टि करते हुए पूरे ऑपरेशन में अस्पताल की टीम समेत पुलिस, स्वास्थ्य और स्थानीय निकाय के अधिकारियों और निगरानी टीमों का धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि राज्य में बेंगलुरु शहरी क्षेत्र सर्वाधिक 73 मरीज हैं, जबकि मैसूरु अभी भी दूसरे नंबर हैं। बेंगलुरु में 21 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और 51 मरीजों का अभी भी उपचार चल रहा है, जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है।