भजन सम्राट अनूप जलोटा और प्रयागराज की दीप्ति चतुर्वेदी जल्द ही ले कर आ रहे हैं भक्तिमय संगीत रचना “मैं कान्हा के अधरों पर”

Share:

मनीष कपूर ।

“मैं कान्हा के अधरों पर” इस गाने में अनूप जलोटा ने कृष्ण की भूमिका निभाई है वहीं दीप्ती कृष्ण और राधा के प्रेम को समर्पित “कृष्ण की बंसी” के मानवीय रूप में नज़र आएंगी।
राधा की भूमिका टीवी जगत की प्रतिभाशाली अभिनेत्री गीतांजलि मिश्रा ने निभाई है।

इस गीत में अपनी आवाज़ दी है अनूप जलोटा जी और दीप्ती चतुर्वेदी ने। इसके गीतकार है श्री अनूप जलोटा और दीप्ती चतुर्वेदी और संगीत संयोजन किया है बॉलीवुड के जाने माने संगीतकार श्री राजीव महावीर ने।
इस गीत में बंसी राधा से के रही है कि “मैं कान्हा के जीवन में तुमसे पहले आई हूं।”
कृष्ण राधा के प्रेम का सूत्रधार ही बंसी है यह इस गीत में दर्शाया गया है।

इस गाने के बारे में अनूप जलोटा ने कहा कि “भगवान कृष्ण का पात्र निभाना ख़ास एहसास है।
प्रयागराज की अपनी श्रीमती दीप्ती चतुर्वेदी इस गीत को ले कर बहुत उत्साहित हैं क्युकी यह उनका पहला एलबम है और उन्होंने इसमें गायन, लेखन और अभिनय तीनों में भूमिका निभाई है।
उनका कहना है कि इस गाने के साथ वे अपने को ईश्वर से भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ महसूस करती हैं और ये गाना उनके लिए प्रोजेक्ट नहीं बल्कि ईश्वर की आराधना ही है। गीतांजलि ने कहा कि राधा जी का किरदार निभाकर वे स्वयं को धन्य महसूस कर रही हैं।
सेलेब कौनेक्स के मालिक कप्तान विनीत चतुर्वेदी ने कहा कि टीम का काम सबसे महत्त्वपूर्ण था, टीम ने समर्पित भाव से काम किया,अच्छी टीम के साथ हर कठिन काम आसानी से हो जाता है।
आल इंडया रेडियो , दूरदर्शन (इलाहबाद), उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक कन्द्र की कलाकार श्रीमती दीप्ती चतुर्वेदी पिछले तीन वर्षो से सपनों कि नगरी मुंबई में रहकर भजन सम्राट श्री अनूप जलोटा जी से संगीत की बारीकियों को सीखते हुए देशभर में विभिन्न प्रतिष्ठित संगितिक आयोजनों में उनके साथ मंच साझा करती हैं।


Share: