मप्र, में कोरोना के 140 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 10,583 हुई, 442 की मौत

Share:

भोपाल, 13 जून । मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 68 फीसदी से अधिक होने के बावजूद नये मामलों में कमी नहीं आ रही है। यहां अब चार जिलों में 140 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10,583 हो गई है। वहीं प्रदेश में इस महामारी की चपेट में आने से अब तक 442 लोगों की मौत हो चुकी है।

इंदौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने शनिवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा शुक्रवार देर रात 2131 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की, जिनमें 57 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4029 हो गई है। कोरोना से दो लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है। यहां अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 166 हो गई है।भोपाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात 1964 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट में 63 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 2145 हो गई है। अब तक भोपाल में कोरोना से 69 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा नीमच में 12 और उज्जैन में कोरोना के आठ नये मामले आए हैं।
इन 140 नये मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 10,583 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 4029, भोपाल 2145, उज्जैन 777, खंडवा 276, बुरहानपुर 381, जबलपुर 298, खरगौन 212, धार 132, ग्वालियर 249, नीमच 370, मंदसौर 95,  सागर 243, मुरैना 140, देवास 152, रायसेन 82, भिंड 112, बड़वानी 62, होशंगाबाद 37, रतलाम 85, रीवा 39, विदिशा 37, बैतूल 37, सतना 22, छतरपुर 42, डिंडौरी 29, दमोह 27, आगरमालवा 15, झाबुआ 14, अशोकनगर 40, शाजापुर 43, सीधी 17, सिंगरौली 12, दतिया 20, शहडोल 14, बालाघाट 12, श्योपुर 57, शिवपुरी 21, टीकमगढ़ 19, छिंदवाड़ा 30, नरिसंहपुर 18, सीहोर 11, उमरिया 10, पन्ना 21, अलीराजपुर 03, अनूपपुर 26, हरदा 08, राजगढ़ 41, गुना 10, मंडला 05, सिवनी 02 और कटनी 04 मरीज शामिल हैं। 
इंदौर में हुई दो मौतों के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 442 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 166, भोपाल 69, उज्जैन 66, बुरहानपुर 21, खंडवा 17, जबलपुर 11, खरगौन 13, ग्वालियर 02, धार 05, मंदसौर 09, नीमच 05, सागर 13, देवास 09, रायसेन 03, होशंगाबाद 03, सतना 02, आगरमालवा 01, झाबुआ 01, अशोकनगर 01, शाजापुर 03, दतिया 01, छिंदवाड़ा 02, सीहोर 02, उमरिया 01, रतलाम 04, बड़वानी 02 मुरैना 01, राजगढ़ 04, श्योपुर 02, टीमकगढ़ 01, रीवा 01 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है। हालांकि, राहत की खबर यह है कि प्रदेश में अब तक 7201 मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं। अब यहां सक्रिय प्रकरण 2942 हैं।

देवदत्त दुबे (मध्य प्रदेश ब्यूरो प्रमुख )


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *