अभिषेक के कार्यालय के सामने ताला बजाकर मदरसा सर्विस कमीशन के नौकरी अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

Share:

गंगा ‘अनु’ ।

कोलकाता, योग्यता के आधार पर अब तक शिक्षक के पद पर नियुक्ति नहीं की गई है. इसे लेकर मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रिय महासचिव अभिषेक बनर्जी के कैमेक स्ट्रीट पार्टी कार्यालय के सामने मदरसा सर्विस कमीशन के नौकरी अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. इसकी खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
प्रदर्शनकारियों का दावा है कि नौकरी पर नियुक्ति की मांग पर हमलोग अभिषेक बनर्जी को ज्ञापन सौंपने आए थे। लेकिन पुलिस ने रोक दिया।

बताया गया है कि मंगलवार सुबह ही अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री गुलाम रब्बानी ने प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों से फोन पर बात करके नियुक्ति का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद विरोध प्रदर्शन क्यों किया जा रहा है इसे लेकर संशय बना हुआ है।

उल्लेखनीय है कि २०१३ के राज्य में मदरसा सर्विस कमीशन के 3183 खाली पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी किया गया था। इसके लिए २०१४ में लिखित परीक्षा हुई थी जिसका परिणाम २०१६ में प्रकाशित हुआ था. इसके बाद २०१७ में साक्षात्कार के बाद २०1८ में मेधा तालिका के बिना ही कुछ परीक्षा परिणाम प्रकाशित किया गया था। जिसमें से १५०० लोगों की नियुक्ति की गई थी. बाकी १७०० पदों पर अब तक नियुक्ति नहीं की गई है। इसे लेकर ही मंगलवार को नौकरी अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है की योग्यता के बावजूद अब तक हमलोगों को नियुक्तिपत्र नहीं मिला है। नियुक्ति क्यों नहीं की गई कारण बताओ के नारे अभ्यर्थी लगा रहे थे।


Share: