लंबे पैर बने बाधा, नहीं मिल रही वेडिंग फंक्शन की ड्रेस
अमेरिका की मॉडल मियुकी सियामा (American model Miuki Siama) का कद 6 फुट 5 इंच है। एक मॉडल के लिये इतनी लम्बाई उसे और आकर्षक बनाती है। लड़कियों का अरमान होता है कि काश वह भी खूब लंबी हो लेकिन मियुकी के लिये लंबाई जी का जंजाल बन चुकी है। उसके हाईट के हिसाब से उसकी टाँगें भी लंबी हैं। उसकी टाँगें उसकी लंबाई के दो तिहाई से भी ज्यादा हैं। उसके लिये शॉपिंग करना बहुत मुश्किल है। खरीदे हुए कपड़े तो उसे कभी फिट ही नहीं होते। यूं तो मियुकी बहुत आकर्षक कद काठी की है।
उसे लोग उसकी लंबाई के कारण उसे चौप स्टिक या जिराफ कहते हैं जो उसे बिल्कुल पसंद नहीं। उसने ट्रूली टीवी को बताया कि मुझे अपनी लंबाई पर बहुत शर्म आती है। मैं पहाड़ जैसी लगती हूं। उसे लगा था कि उसे कोई साथी मिलेगा ही नहीं। उसने आगे बताया कि जब उसकी मुलाकात 6 फिट 3 इंच के ट्रेवर से हुई तो उसे बहुत खुशी हुई। वह ट्रेवर को पसंद करने लगी। दोनो ने कोविड- 19 महामारी के दौरान शादी कर ली। अब वे अपने जान पहचान वालों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर एक पार्टी देने का प्लान बना रहे हैं। इस वेडिंग फंक्शन के लिये मियुकी को कोई ड्रेस नहीं मिल रहा है। हर ड्रेस उसे टखने तक ही आ रही है। अब मियुकी सोच रही है कि हमेशा की तरह वेडिंग फंक्शन की ड्रेस भी उसे ही बनानी पड़ेगी क्या ?