लॉकडाउन में भी धड़ल्ले से बिक रही शराब, पुलिस व आबकारी विभाग मौन

Share:

दोगुना और तीनगुना दाम पर बेखौफ बेची जा रही है अंग्रेजी शराब।

करारी,कौशाम्बी। करारी कस्बे में शराब कारोबारियों ने कोरोना आपदा में भी अवसर तलाश लिया है। लॉकडाउन में दुकान बंद होने से कारोबारी अपने घर से दोगुने रेट पर शराब की बिक्री बेखौफ होकर धड़ल्ले से कर रहा है। लॉकडाउन के बावजूद शौकीनों को बैकडोर से शराब उपलब्ध कराई जा रही है। दोगुने दामों पर शराब की बिक्री हो रही है, जिसे लोग बिना किसी शिकायत खरीद भी ले रहे हैं। पुलिस की मिलीभगत से चल रहे धंधे में शराब माफिया मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। शराब कारोबारी कई जगहों पर शराब की बिक्री करवा रहे है। लॉकडाउन में अंग्रेजी शराब की अवैध विक्री पर स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग मौन धारण किया है।
करारी कस्बे में एक और करारी थाना क्षेत्र के ही अषाढ़ा चौराहा पर एक अंग्रेजी शराब की दुकान है। दोनों दुकानों के मालिक भी कस्बे के ही निवासी है। लॉकडाउन में शराब की दुकान बंद है। कोरोना संक्रमण आपदा में भी शराब कारोबारी ने अवसर तलाश लिया है। वह घर में ही ठेका खोल दोगुने और तीन गुने रेट पर धड़ल्ले से शराब की विक्री कर रहे है। इतना ही नही कारोबारी ने बाकायदा करीब आधा दर्जन जगहों पर अपने गुर्गों से अंग्रेजी शराब की खुलेआम विक्री कराते है। गुर्गे शराब के शौकीनों से दोगुना और तीनगुना रकम वसूलते हैं। राजनीतिक रसूख रखने वाले शराब कारोबारियों को पुलिस और आबकारी विभाग का कोई डर नही है। कस्बे के पुरानी बाजार में एक भाजपा नेता का भतीजा खुलेआम अंग्रेजी शराब दोगुना और तीनगुना दाम पर बेच रहा है। इसके अलावा कस्बे के अशोक नगर में भी शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग को इसकी जानकारी बखूबी है। फिर भी कोई कार्यवाही नही हो रही है। लोगों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की मांग किया है।

अजय विश्वकर्मा
पत्रकार

Share: