उत्तर प्रदेश में 17 मई तक लाॅकडाउन बढ़ाया गया

Share:

उत्तर प्रदेश मेें बढ़ते कोरोना संक्रमण कोे देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने रविवार 9 मई को लाॅकडाउन बढ़ा कर 17 मई सुबह सात बजे तक कर दिया हैै। पहले यह 10 मई सुबह समाप्त होने वाला था।

उत्तर प्रदेेश सरकार ने लाॅकडाउन बढ़ाने का निर्णय कोरोेना संक्रमण से 298 लोेगों की मौत औैर 26,847 नए कोरोना संक्रमितोें के सामने आनेे के एक दिन बाद लिया। प्र्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 14,80, 315 है। कुल मिलाकर 15,170 लोगों ने प्रदेश में कोरोना से जान गंवाई।
शनिवार 8मई कोे 298 लोगों में लखनऊ में 38, कानपुर में 23, झांसी में 18, मेरठ मेें 12, प्रयागराज, गौतम बुद्ध नगर और गाजीपुुर मेें 11-11 की मौत हुई। लखनऊ में सबसे अधिकतम 2,179 मामले मिले, मेरठ मेें 1,653, मुजफ्फरनगर में 1,518, साहरानपुर में 1,485, गौतम बुद्ध नगर में 1,188।


Share: