‘Doctor G’ फ़िल्म की शूटिंग में स्थानीय कलाकारों के मानदेय में घपला,ऊपर से आया पैसा ,पर पहुंचते पहुंचते गायब

Share:

‘कुछ महीने पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ‘Doctor G’ की शूटिंग चल रही थी जिसमे जूनियर आर्टिस्ट के लिए कई स्थानीय कलाकारों को बुलाया गया। कलाकारों को उचित मानदेय देने की बात भी कही गयी थी,पर शूटिंग खत्म होने पर उन्हें कोई मानदेय नही मिला।

सनद रहे कि फ़िल्म निर्माण के लिए स्थानीय लोगों को प्रोडक्शन,लाइट जैसी कई जिम्मेदारियां दी गयी थी जिन्होंने जूनियर कलाकारों को एकत्र करने का जिम्मा लिया था।

कलाकारों को मानदेय न मिलने की बात तब पता चली जब एक महिला कलाकार ने अपना मानदेय मांगा तो उससे टालमटोल की गयी। जब उसने अन्य कलाकारों से बात किया तो उनसे भी मानदेय न मिलने की बात बताई गई। उस कलाकार ने फ़िल्म की निर्देशक अनुभूति कश्यप के पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शिकायत कर दी। मामला जब बढ़ा तो स्थानीय लोगों में खलबली मची।

कहने में ये आ रहा कि ऊपर से जो मानदेय,यहां मुख्य जिम्मेदारी निभा रहे लोगों को मिला था उन्होंने अपने अधीन कार्य करने वाले लोगों को दे दिया उसके बाद वो पैसे कहाँ गए किसी को नही पता।

कलाकारों का कहना है यदि उन्हें समय रहते मानदेय नही मिला तो वो केस करेंगे और मामले की जांच करवाएंगे।


Share: