रोजगार के बिना प्रयागराज से पलायन करते मजदुर व उनके परिवार
30 मार्च, प्रयागराज: कल देर रात्रि को इन बेचारे गरीब मजदूरों को सड़क पर लोकड़ौन के वक्त देर रात जाते देखा।जिज्ञासा हुई तो इन सब से जानने के लिए इन्हे रोका । बातो मे यह पता चला की ये सब मजदूर अपने परिजनों के साथ प्रयागराज से निकल कर सोनभद्र की ओर जा रहे है। उनका मंज़िल सोनभद्र से और १०० किलोमीटर दूर है। इन सब के साथ छोटे बच्चे हैं। कुछ को तो वे गोद में उठाए ले चले जा रहे है और कुछ अपने नन्हे कदमो से अपने परिवार जानो के साथ कदम से कदम मिलाये चले जा रहे है। इन सब का कहना है की, इनके पास खान-पान की कोई यवस्था नहीं हैं। इनको यह कदम, ठेकेदार के पहले ही बिना बताए कही चला जाने के कारण हुआ है। राज्य सरकार के कड़े और बेह्तरीनं वयस्था के बाद में भी यह लोग असाहे हो जाए तो दूख होता है।