लायंस क्लब गौरव का इंस्टॉलेशन कार्यक्रम संपन्न

Share:

सौरभ सिंह सोमवंशी ।

आज प्रयागराज- रेलवे डी.एस.ए ग्राउंड में लायंस क्लब गौरव , प्रयागराज का वार्षिक इंस्टॉलेशन कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. जगदीश गुलाटी ने किया । मुख्य अतिथि लायंस चैतन्य पांडे वाराणसी तथा अतिथियों में सौरभ कांत सी.ए , गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. आर. के. एस. चौहान, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ वी.के. मिश्रा तथा मुख्य वक्ता डॉ आनंद श्रीवास्तव एवं नरेंद्र मेहता रहे ।

अपने उद्घाटन उद्बोधन में डॉ. जगदीश गुलाटी ने बताया कि अपनी सेवाओं और समर्पण के बल पर लायंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी संस्था बन गई है । कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय तिवारी ने किया । लायंस क्लब मुख्य रूप से पर्यावरण, वृक्षारोपण, डायबिटीज , कैंसर, नशा – मुक्ति तथा अन्य सभी सेवाओं के क्षेत्र में लगातार वर्ष भर अपनी सेवाएं देता रहता है । लायंस क्लब गौरव के फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट तथा इंस्टॉलेशन ऑफिसर श्री नागेंद्र सिंह ने बताया कि हमारा क्लब सेवाओं के बल पर बहुत कम समय में अनेक सेवा कार्य करके अपना एक सम्मानित स्थान बना लिया है । क्लब के उपलब्धियों के बारे में डॉ. वी.के. मिश्रा एडिशनल- सीएमओ प्रयागराज ने बताया कि हमारा क्लब हमेशा अपने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जाना जाता है । इस मौके पर क्लब के संत कुमार वर्मा, डॉ. रमेश चंद्र , रवि भूषण गुप्ता, डॉ. आर. के. सिंह सहित क्लब के सभी मेंबर, पदाधिकारी तथा मातृ शक्तियां उपस्थित रहे ।


Share: