केंद्र का राज्यों को निर्देश, 30 जून तक जारी रखें प्रतिबंध

Share:

डा अजय ओझा।

केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र भेजा है । पत्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन को लेकर है । केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की ओर से भेजे गये पत्र में कोरोना के मौजूदा दिशा-निर्देशों को 30 जून तक जारी रखने को कहा गया है । साथ ही सलाह दी गयी है कि जिन जिलों में संक्रमितों की संख्या ज्यादा है, वहां पर स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के उपाय करें । माना जा रहा है कि केंद्र के निर्देशों के तहत झारखंड में कम से कम 30 जून तक लॉकडाउन जारी रह सकता है । कोरोना संक्रमण की दर में कमी का सिलसिला बना रहा तो भी विभिन्न सेक्टर्स में तात्कालिक स्थिति के अनुसार धीरे-धीरे छूट देते हुए लॉकडाउन आगामी 30 जून तक जारी रह सकता है ।

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने अपने पत्र में कहा कि नियंत्रण के उपायों को सख्ती से लागू करने से दक्षिण और पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नये और अंडर ट्रीटमेंट मामलों में गिरावट आयी है । उन्होंने कहा है कि कोरोना के मामले की घटती संख्या के बावजूद, वर्तमान में अंडर ट्रीटमेंट मामलों की संख्या अब भी बहुत ज्यादा है । लिहाज़ा यह अहम है कि नियंत्रण के उपायों को सख्ती से लागू रखा जाये ।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को जारी अपने आदेश में केंद्रीय गृह सचिव ने कहा कि स्थानीय हालात, जरूरत और स्रोतों का आकलन करने के बाद राज्य और केंद्र शासित प्रदेश उचित समय पर चरणबद्ध तरीके से पाबंदियों में किसी तरह की रियायत देने पर विचार कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से मई महीने के लिए 29 अप्रैल को जारी किए गये दिशा-निर्देश 30 जून तक लागू रहेंगे ।


Share: