कुष्ठ रोगियों को भोजन के साथ मरहमपट्टी औऱ दवाइयाँ भी पहुँचा रहा शुरुआत परिवार

Share:

अरविन्द कुमार

वैश्विक महामारी कोरोना के इस कठिन समय मे शुरुआत परिवार शुरुआत में शिक्षित हो रहे बच्चों के परिवारों के साथ साथ अन्य जरूरतमंद लोगों ( कुष्ठ रोगियों, मुसहर वर्ग एवं सड़क पर रहने वाले ) की यथासंभव मदद कर रहा है, जब से लाॅक डाउन हुआ हैं शुरुआत परिवार के सदस्यों ने चार चरणों मे 100 से अधिक परिवारों तक अन्न,खाद्य एवं दैनिक प्रयोग में आने वाली वस्तुएँ पहुँचाई हैं ।शुरुआत के सदस्य जब कुष्ठ रोगियों को अन्न,खाद्य सामग्री पहुँचाने गए तो उस दौरान कुष्ठ रोगियों से बातचीत करने के बाद यह ज्ञात हुआ कि कुछ कुष्ठ रोगियों की प्रति सप्ताह और कुछ रोगियों की 15 दिन पर सरकार के द्वारा मरहमपट्टी होती है , परंतु कोरोना महामारी और लॉक डाउन की वजह से अभी रोगियों की मरहमपट्टी नही हो पा रही इस को ध्यान में रखते हुए शुशुरूआत ने पांचवें चरण में सभी कुष्ठ रोगियों को मरहमपट्टी और आवश्यक दवाइयां पहुँचाई ।

शुरुआत के संस्थापक अभिषेक जी का कहना हैं कि शुरुआत को बहुत लोगों का स्नेह और सानिध्य प्राप्त हो रहा हैं और सभी हमें यथासंभव सहयोग कर रहें हैं जिससे हम भी जरूरत मंदो की मदद कर पा रहे हैं ,अभिषेक ने बताया कि कुष्ठ रोगियों को चिकित्सा सामग्री उपलब्ध कराने में बहन अनुष्का दीक्षित का बहुमूल्य योगदान रहा है । शुरुआत के सदस्य जब भी लोगों के बीच उनकी सहायता हेतु पहुँचते है यो शोसल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखते हैं एवं सभी को शोसल डिस्टेंसिंग अपनाने का संदेश देते है । इस अवसर शुरुआत परिवार के सदस्य नीरज ,विकास ,नवनीत एवं करन आदि उपस्थित रहें ।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *