चीन में कोरोनावायरस से मरनेवालों की संख्या बढ़कर हुई 3,237
बीजिंग, 18 मार्च (हि.स.)। चीन में बुधवार को कोरोनावयरस से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 3,237 हो गई है।
चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक कुल मामले बढ़कर 80,894 हो गए हैं। मंगलवार को चीन में 11 लोगों की मौत हो गई और 13 नए मामले सामने आए हैं। मरनेवाले सभी लोग हुबेई प्रांत से हैं। इसके साथ ही 922 लोगों को रिकवर होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जबकि वैश्विक स्तर पर 179000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। मरनेवालों की संख्या 7426 हो गई है।
उल्लेखनीय है कि घातक कोरोनावायरस के फैलने की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। अब यह दुनियाभर में तेजी से फैल गया है। इसके कारण कई देशों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए है। कई कंपनियों नें कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश दिए हैं।