विधायक आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना लातेहार
संपूर्णमाया संवाददाता मेदिनीनगर पलामू।(बेनीमामधव सिंह) ।
पलामू जिला अंतर्गत पाटन प्रखंड के किशनपुर उच्च विद्यालय के मैदान में चल रहे विधायक आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंटके फाइनल मैच मे लातेहार जिला ने मनिका फुटबॉल क्लब को एक शून्य के मुकाबले से पराजित कर शील्ड पर कब्जा किया । आज के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक पुष्पा देवी ने विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया ।वही इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पलामू के पूर्व सांसद मनोज कुमार ने उपविजेता एवं जिला परिषद के विधायक प्रतिनिधि उमेश कुमार सिंह ने प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया। आज के फाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला । फाइनल मैच के विजेता लातेहार ने पूरे मैच के दौरान मनिका टीम पर हावी रही । उपविजेता मनिका ने भी जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। परन्तु मनिका टीम ने गोल करने के कई मौके गवाये ।अंततः विजेता टीम की ओर से खेल के उत्तरार्ध में सकलदीप उरांव के शानदार शॉट को गोल मुहाने पर हिटकर एक गोल की बढ़त दिला दी ।यही एकमात्र गोल लातेहार को विजेता साबित किया। इसके बाद मनिका की टीम ने कई अवसर एवं मुभ बनाकर विरोधी टीम के गोलपोस्ट पर आक्रमण किए लेकिन उनका प्रयास गोल में नहीं बदला जा सका। अंतत: लातेहार की टीम 1 -0 से विजयश्री हासिल कर लातेहार की टीम ने सीलड पर कब्जा किया । इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह , अशोक तिवारी , उमेश कुमार सिंह, जन्घासी पंचायत के मुखिया मुकेशकुमारसिंह, किशनपुर ग्राम पंचायत के मुखिया सुमन कुमारी, सिरमा मुखिया परतिनिधि राकेश कुमार दुबे , समाज सेवी जैनेंद्र यादव ,राधेश्याम मेहता, अंजय कुमार सिंह ,कैलाश सिंह पाटन प्रखंड के भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह भी उपस्थित थे ।