तहसील सदर परिसर में वृहद कृषि मेला एवं गोष्ठी का हुआ आयोजन

Share:

ब्यूरो, अमित कुमार गर्ग।

  • मण्डलायुक्त व विधायक सदर ने फीता काटकर किया शुभारम्भ।
  • आयुक्त व विधायक सदर ने तहसील के सुन्दरीकृत भवनों व चौपाल कक्ष का किया लोकार्पण।
  • कृषि मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को लाभों का किया गया वितरण, लाभार्थियों के खिले चेहरे।
  • आयुक्त व विधायक ने विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन कर ली जानकारी।
  • जनकल्याणकारी योजनाओं में अग्रणी भूमिका निभाने वाले विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को मिला सम्मान।

शनिवार को तहसील सदर प्रांगण में कृषि विभाग द्वारा सबमिशन आँन एग्रीकल्चर एक्सटेन्शन योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय वृहद किसान मेला एवं गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ आयुक्त देवीपाटन मण्डल एस0वी0एस0 रंगाराव, विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह तथा डीएम मार्कण्डेय शाही ने फीता काटकर किया। कृषि मेले एवं गोष्ठी का शुभारम्भ करने के पूर्व आयुक्त व विधायक सदर ने तहसील सदर के सुन्दरीकृत भवनों तथा तहसील के सामने मैदान में बनवाए गए चाौपाल कक्ष का लोकार्पण भी किया। इसके बाद आयुक्त व विधायक द्वारा तहसील परिसर में ही पाकड़ के पौधों का रोपण किया गया। आयुक्त ने विधायक सदर के साथ मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया। स्टाल के अवलोकन के दौरान आयुक्त विधायक द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा 01 बच्ची का अन्न प्रासन भी कराया गया।

इस अवसर पर आयुक्त श्री रंगाराव ने कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ एवं क्रियान्वयन टीम भावना से होने के कारण मण्डल व जनपद में अपेक्षित प्रगति हुई है। उन्होंने टीम भावना की सराहना करते हुए कहा कि इसी प्रकार जनता को शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सभी विभाग अन्तर्समन्वय बनाते हुए आगे भी काम करेगें। उन्होंने मेले में आए हुए लोगों से अपील किया कि वे लोग कोविड का टीका जरूर लगवा लें।

विधायक सदर ने अपने संबोधन में कहा कि गोण्डा की धरती नदियों के कारण हमेशा उपजाऊ रही है। सरकार किसानों की आय दोगुनी करने पर काम कर रही है और इसके लिए किसानों के लिए तमाम तरह की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने मेले में आए हुए किसानों से अपील किया कि वे लोग तकनीकी खेती को अपनाएं। इसके साथ स्वयं के लिए सब्जी आदि की खेती अपने यहां स्वयं करें तथा निश्चित ही उन्हें गुणवत्तापूर्ण पोषक मिलेगें। विधायक सदर ने श्रम विभाग द्वारा रिकार्ड ईश्रम पंजीयन कराने पर बधाई देते हुए सीएससी संचालकों तथा श्रम विभाग के अधिकारियों को सम्मानित किया।

मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने नगर मजिस्ट्रेट तथा एसडीएम सदर की प्रशंसा करते हुए कहा कि तहसील सदर का कायाकल्प करके इन अधिकारियों ने जिले में एक नई कार्य पद्यति को पैदा की है जिसका अनुकरण अन्य अधिकारियों को करना चाहिए। बताते चलें कि डीएम के निर्देश तहसील सदर का वृहद सुन्दरीकरण व संसाधनों को बढ़ाने का काम कराया गया है। उन्होंने बताया कि कृषि मेले में एक ओर जहां किसानों को मेले एवं गोष्ठी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही वहीं मेले में विभिन्न विभागों के माध्यम से लाभों का वितरण किया जा रहा है। ई-श्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए जिला प्रबंधक सुनील तिवारी, अभय श्रीवास्तव सहित बेब संचालक द्वारिकाधीश शुक्ला को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

उपनिदेशक कृषि शैलेन्द्र प्रताप शाही, कृषि वैज्ञानिकों तथा जिला कृषि अधिकारी ने कृषि मेले में किसानों को उन्नत खेती तथा कृषि विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मंथन कल्चरल सोसाइटी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, एडीएम सुरेश सोनी, एसएसपी शिवराज, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, एसडीएम सदर विनोद सिंह, तहसीलदार सदर राजीव मोहन सक्सेना, संयुक्त कृषि निदेशक, डीएचओ मृत्युंजय सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, डीसी नरेगा संत कुमार, डीसी एनआरएलएम नरेश बाबू सविता, सीईओ मत्स्य नन्हे लाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी, पीओ डूडा विनोद सिंह सहित अन्य अधिकारी तथा किसान बंधु उपस्थित रहे।

कृषि मेले में इन्हें मिला लाभ, स्वीकृति पत्र व प्रशस्ति पत्र

कृषि मेले एवं गोष्ठी में किसानों को कृषि की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही विभिन्न विभागों की विकासपरक व कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ व स्वीकृति पत्र वितरण के साथ ही प्रशस्ति पत्रों का बड़े पोमाने पर वितरण किया गया जिसमें कृषि विभाग द्वारा 04 एफपीओ लाभार्थियों को दृष्टि योजनान्तर्गत प्रशस्ति पत्र, 10 वर्मी कम्पोस्ट कृषकों को प्रशस्ति पत्र, 10 प्रधानमंत्री किसाान सम्मान निधि योंजना के लाभार्थी कृषकों को स्वीकृति/प्रशस्ति पत्र, कृषक श्री रामकीरत मिश्रा को कृषि रत्न सम्मान/प्रशस्ति पत्र, 02 रोटावेटर लाभार्थी कृषकों को स्वीकृति/प्रशस्ति पत्र, 02 पम्प सेट अनुदान के लाभार्थी कृषकों को स्वीकृति/प्रशस्ति पत्र तथा 02 जैविक खेती करने वाले अग्रणी कृषकों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। इसी प्रकार श्रम विभाग द्वारा मातृत्व योजनान्तर्गत न्वीन स्वीकृत 211 लाभार्थियों के सापेक्ष 20 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण, पुत्री विवाह योजनान्तर्गत नवीन स्वीकृत 156 लाभार्थियों में से 20 लाभार्थियों को लाभ का वितरण, मृत्यु, किलांगता एवं अत्येष्टि सहायता योजना के 27 नवीन लाभार्थियों में से 01 को स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।
ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 4495 स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 05 लाभार्थियों को चाभी वितरण कर गृह प्रवेश कराया गया, वहीं एनआरएलएम के तहत 07 स्वयं सहायता समूहों को 1-1 लाख रुपए का सीसीएल वितरण करने के साथ ही 06 महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को सम्मानित किया गया। मनरेगा योजनान्तर्गत 07 उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों का सम्मान, मनरेगा योजना से गौशाला बनवाने वाले 012 ग्राम प्रधान का सम्मान व प्रशस्ति पत्र, 01 पंचायत भवन बनवाने वाले ग्राम प्रधान का सम्मान व प्रशस्ति पत्र, मनरेगा योजनान्तर्गत पार्क बनवाने वाले 01 ग्राम प्रधान का सम्मान व प्रशस्ति पत्र, 01 पशु शेड बनवाने वाले लाभार्थी का सम्मान व प्रशस्ति पत्र तथा 01 महिला मेट का सम्मान व प्रशस्ति पत्र दिया गया। उद्योग विभाग द्वारा ओडीओपी योजना के तहत चयनित 18 लाभार्थियों में से 02 को 142 लाख रुपए की धनराशि का ऋण वितरण एवं एमवाईएसवाई योजना के तहत नव चयनित 41 लाभार्थियों में से 03 को 45 लाख रूपए का ऋण वितरण किया गया। उद्यान विभाग द्वारा 01 मधुमक्खी पालक को 88 हजार रुपए का अनुदान वितरण, पीएमएफएमई योजना के तहत 01 लाभार्थी को स्वीकृति पत्र का वितरण, 01 केला उत्पादक कृषक को अनुदान का स्वीकृति पत्र वितरण तथा 02 ड्रिप इरिगेशन के कृषकों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।
पशुपालन विभाग द्वारा 05 लाभार्थियों को केसीसी हेतु 01 लाख 09 हजार रुपए का स्वीकृति पत्र वितरण तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा नवीन स्वीकृत 19124 वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों में से 11 को पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। इसी प्रकार महिला कल्याण विभाग द्वारा बाल सेवा योजनान्तर्गत स्वीकृत 121 लाभार्थियों में से 11 लाभार्थियों को लैपटॉप का वितरण, बाल सेवा (सामान्य)योजनान्तर्गत 104 स्वीकृत लाभार्थियों में से 24 को स्वीकृति पत्र का वितरण, नवीन स्वीकृत 4492 निराश्रित महिला पेंशन लाभार्थियों में से 10 को पेंशन का स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा 06 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा एक बच्ची का अन्न प्रासन कराया गया। डूडा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण तथा खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा 06 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री रोजगार योजनान्तर्गत 62 लाख रुपए का लाभ वितरण किया गया।

इन विभागों ने स्टाल के माध्यम से विभागीय योजनाओं की दी जानकारी

कृषि मेले एवं गोष्ठी में किसानों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से अवगत कराने के लिए विभागीय स्टॉल लगाए गए, जिसमें श्रम विभाग, उद्यान, विभाग, वन विभाग, गन्ना, कृष, बाल विकास एवं पुष्टाहार, मत्स्य, ग्राम्य विकास, मनरेगा, एनआरएलएम, महिला कल्यण, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, उद्योग विभाग सहित कई विभागों के स्टाल लगाए गए जिन पर पहुंचकर किसानों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी ली।


Share: