शुआट्स कुलपति ने दिया आपसी प्रेम सद्भाव व कोविड-19 से सुरक्षा का संदेश

Share:

प्रयागराज। सैम हिग्गिनबाॅटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स) के कुलपति एवं यीशु दरबार चर्च के बिशप मोस्ट रेव्ह. प्रो0 राजेन्द्र बी. लाल ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर आपसी प्रेम सद्भाव व कोविड-19 से सुरक्षा का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव अत्यन्त आवश्यक है इसलिए सुरक्षित रहने के लिए सभी को कोविड-19 गाईडलाईन का पालन करना चाहिये, मास्क पहनना चाहिये व सामाजिक दूरी बनाये रखनी चाहिये तभी इस महामारी से हम लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि नववर्ष हम सभी के लिए नई आशायें और सफलता के मार्ग लेकर आयेगा और परमेश्वर के आशीष से इस महामारी से हम सब बहुत जल्द उबर जायेंगे। उन्होंने कहा कि पुराने वर्ष ने हमें बहुत सी सीख भी दी है कि यदि हम सब एक-दूसरे की मदद करें, सहयोग करें और प्रेम व सद्भाव से मिलकर रहें तो किसी भी महामारी से एकजुटता से लड़ सकतें है और जीत भी सकते हैं। उन्होंने समस्त देशवासियों को नववर्ष की बधाई व शुभकामनायें भी दी।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *