श्रम कानून का तीन साल तक स्थगन श्रमिको के साथ अन्याय…अजय सोनी

Share:

कौशाम्बी । समर्थ किसान पार्टी ने प्रदेश सरकार द्वारा श्रम कानून के प्रदेश में तीन साल तक स्थगित करने के निर्णय को श्रमिको के साथ अन्याय बताया है।
पार्टी नेता अजय सोनी ने इस विषय पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश सरकार से तत्काल इस स्थगन को वापस लेने की मांग की।
अजय सोनी ने प्रदेश के करोड़ों मजदूरों और श्रमिको के लिए इस स्थगन के निर्णय को बर्बाद करने वाला कदम बताया और कहा कि कोरोना बीमारी के कहर से श्रमिक और मजदूर पहले ही बर्बाद हो चुके हैं , ऐसे में प्रदेश सरकार के इस विनाशकारी कदम से तबाह हो जाएंगे।
अजय सोनी ने प्रदेश सरकार पर उद्योगपतियों के इशारे पर फैसले लेने का आरोप लगते हुए कहा कि सरकार का सबका साथ सबका विकास सिर्फ नारों तक सीमित है । उन्होंने प्रदेश सरकार से श्रमिको, मजदूरों एवं गरीबों के हितों की बलि चढ़ाकर प्रदेश के छद्म विकास की कोरी कल्पना करने को घोर जनविरोधी ठहराया।

अजय सोनी ने कहा कि प्रदेश के विकास के नाम पर गरीबों, श्रमिको, मजदूरों की बलि चढ़ाने से बेहतर है कि सरकार सबके सामूहिक कल्याण के लिए समुचित और न्यायोचित कदम उठाए।
अजय सोनी ने कहा कि इस विषय को लेकर प्रदेश सरकार और भारत सरकार को एक ज्ञापन भेजा जाएगा और मजदूर, श्रमिक, गरीब विरोधी तीन साल के श्रम कानून के स्थगन को तत्काल रद्द करने की मांग की जाएगी।

मनोज करवरिया मो० 6387244837


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *