ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर भाजपा को कुणाल ने घेरा, कहा : लोगों का जीना मुश्किल कर रही है

Share:

गंगा ‘अनु’

कोलकाता, 02 अप्रैल। तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर भाजपा को घेरा है. उन्होंने सवाल किया कि चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्यों नहीं बढ़ीं? कीमत बढ़ाने का फैसला पूरी तरह से राजनीतिक है। तृणमूल के विरोध से परेशान भाजपा राज्य में बड़े षड्यंत्र रच रही है। भाजपा लोगों का जीना मुश्किल कर रही है। संसद के अंदर और बाहर विरोध प्रदर्शन होंगे। मैं लोगों से भाजपा को वोट न देने का आग्रह करता हूं।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमतों ने भारत में अब तक का रिकॉर्ड बनाया है। डीजल की कीमत प्रति लीटर 100 रु. के करीब हो गई है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 74 पैसे बढ़कर 112 रु19 पैसे हो गई है। डीजल की कीमत 80 पैसे बढ़कर 97 रु 02 पैसे हो गई है। इसके साथ ही पिछले 12 दिनों में ईंधन के दाम 10 बार बढ़ गए हैं। पेट्रोल की कीमत 7.52 रुपये बढ़ी है। इन 12 दिनों में डीजल के दाम 08 रु 23 पैसे तक बढ़े हैं।


Share: